हाथरस, नवम्बर 5 -- सहपऊ, संवाददाता। क्षेत्र के गांव नगरिया में पिस्टन से गोली चलने से युवक घायल हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए आगरा ले गए, जहां उसका ऑपरेशन कर गोली को निकाला गया। उसकी तबियत में सुधार होने पर परिजन उसे लेकर कोतवाली लाए। पीड़ित के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। गांव नगरिया सुरेश चन्द्र ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसका पुत्र रोहित कुमार गांव में एक चिकित्सक के यहां पर सहायक का काम करता है। 07 अक्तूबर को जब उसका पुत्र उसके यहां पर काम कर रहा था तो चिकित्सक ने जान मारने की नीयत से उसे पिस्टन से गोली मार दी। गोली मारने के बाद वह उसके पुत्र को लेकर आगरा चला गया और उसे फोन पर बताया कि उसके पुत्र के साथ दुर्घटना हो गई है। उसकी मां जब उसके घर पहुंची तो चिकित्सक के परिजन फर्श से उसके...