वाराणसी, फरवरी 21 -- वाराणसी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (अष्टम) की कोर्ट ने शुक्रवार को डॉक्टरों की लापरवाही के कारण सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के मामले में डॉ. विभा मिश्रा समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना का आदेश भेलूपुर थाना प्रभारी को दिया है। बजरंग नगर कॉलोनी, छित्तूपुर सिगरा की निशा रानी शर्मा ने अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी, शशिकांत द्विवेदी, दीपक वर्मा, सूर्यभान तिवारी के माध्यम से कोर्ट में आवेदन दिया था। आरोप लगाया था कि डॉ. विभा और उनके सहकर्मियों की लापरवाही के कारण उनकी सॉफ्टवेयर इंजीनियर पुत्री वर्षा शर्मा की मौत हो गई। वर्षा का इलाज डॉ. विभा के उपहार नर्सिंग होम में चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...