प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 3 -- हीरागंज, हिन्दुस्तान संवाद। खेत में पानी लगाने जा रहे निजी चिकित्सक पर गांव के ही कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था। रविवार को ग्रामीणों के थाने का घेराव करने के बाद पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। महेशगंज थाना क्षेत्र के मेड़हा धमोहन गांव निवासी डॉ.शंकर लाल मौर्य निजी चिकित्सक हैं। वह शनिवार रात करीब आठ बजे अपने खेत में फसल की सिंचाई के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में गांव के ही कुछ लोगों ने उनको रोककर जानलेवा हमला कर दिया था, जिससे वह गंभीर घायल हो गए थे। परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। नाराज ग्रामीण रविवार को थाने पहुंचे और घेराव किया तो पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया। पीड़ित डॉ.शंकर लाल मौर्या की तहरीर पर पुलिस ने इरशाद अहमद, राजेश पटेल, वीरेन्द्र गौतम, गजेन्द्र को नाम...