मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर। सदर अस्पताल के मानसिक रोग के एक चिकित्सक ने विभाग के एक अधिकारी पर परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी शिकायत विभाग से की है। उन्होंने कार्य बहिष्कार की भी बात कही है। कहा कि आठ महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है। डॉक्टर ने कहा कि उन्होंने ओपीडी का नियमित कार्य भी जारी रखा। इसके बावजूद इसके उन्हें अनुपस्थित दिखाने का प्रयास किया गया। तिरहुत मेंटल हेल्थ रिव्यू बोर्ड के निर्देश पर उन्हें स्कूल और कॉलेजों में निरीक्षण करनी होती है, लेकिन विभाग न वाहन देता है, न टीए-डीए। इसके बावजूद उनसे 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट की मांग की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...