प्रमुख संवाददाता, अक्टूबर 6 -- स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर कोई न कोई हरकत कर फजीहत करा रहे हैं। ताजा मामला जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से जुड़ा है। यहां ट्रेनिंग में आए कांशीराम अस्पताल के डॉक्टर ने शराब के नशे में महिला क्लर्क का हाथ पकड़ लिया। प्रशिक्षुओं के साथ बदसलूकी भी की। शिकायत प्राचार्य से की तो डॉक्टर को ट्रेनिंग से हटा दिया गया। घटना से कॉलेज के कर्मचारियों में आक्रोश है। मिली जानकारी के अनुसार कांशीराम अस्पताल के एक डॉक्टर तीन महीने की ट्रेनिंग के लिए मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया विभाग आए हैं। यहां आईसीयू में मरीजों की देखरेख और उपकरणों से संबंधित ट्रेनिंग लेनी है। बताया जा रहा है कि तीन अक्तूबर की सुबह 10 बजे वह शराब के नशे में विभाग पहुंचे। यहां ट्रेनिंग लेने आए दूसरे प्रशिक्षुओं के साथ बदसलूकी की। कुछ देर बाद एनेस्थीसिया विभाग की मह...