लखनऊ, मई 6 -- लखनऊ। जानकीपुरम कोतवाली में युवती ने डॉक्टर के खिलाफ पीछा करने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित कई दिनों से युवती पर गलत निगाह रखे हुए हैं। जौनपुर निवासी 24 वर्षीय युवती जानकीपुरम में एक डॉक्टर के घर किराए पर रहती है। पीड़िता के मुताबिक आरोपित मकान मालिक कई दिनों से उसका पीछा कर रहा है। घर में रहने के दौरान भी अक्सर कमरे तक आता है। एक मई को युवती सीढ़ी चढ़ रही थी, तभी मकान मालिक ने पीछा करते हुए युवती को गलत तरीके से छूआ। विरोध करने पर धमकी दी। इंस्पेक्टर जानकीपुरम उपेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...