पूर्णिया, मई 16 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंदवारा पतकेली पंचायत के भमेठ गांव में अपनी ही पुत्री की हत्या करने वाले सनकी पिता को डॉक्टरों की बात पर भी विश्वास नहीं था। 18 माह की बच्ची जानवी कुमारी की माँ हिना कुमारी ने बताया कि उसका पति ब्रह्मदेव कुमार अपनी मां के बहकावे में आकर जानवी को ट्रांस जेंडर (किन्नर) समझने लगा था। अपने पति को विश्वास दिलाने के लिए कि उसकी पुत्री किन्नर नहीं है वह जानवी कुमारी की जांच करवाने के लिए पूर्णिया डॉक्टरों के पास ले गया था। पूर्णिया में डॉक्टरों ने जानवी की जांच करने के बाद उसके पिता ब्रह्मदेव कुमार को बताया कि उसकी पुत्री किन्नर नहीं है। हिना कुमारी ने बताया कि सोमवार को डॉक्टरों ने बताया था कि जानवी में किन्नर होने के कोई लक्षण मात्र भी नहीं हैं। सोमवार को डॉक्टरों से जां...