बिजनौर, नवम्बर 17 -- नगर के चिकित्सक नसीब रज़ा उर्फ़ मुन्नू का लम्बी वीमारी के बाद निधन हो गया है। मोहल्ला सादात निवासी मुन्नू ख्याति प्राप्त हकीम स्व. मोहम्मद रज़ा के पौत्र और हकीम अच्छन के पुत्र थे। डॉक्टर नसीब रज़ा लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। रविवार रात उन्होंने अंतिम सांस लीं। उनको सोमवार की दो बजे ईदगाह रोड पर सपुर्द-ए-खाक किया गया। उनके जनाजे में बड़ी संख्या में चिकित्सक और नागरिक मौजूद रहे। डॉ. नसीब रजा स्योहारा मे धामपुर रोड पर क्लीनिक चलाते थे। बीमारी के दौरान भी वह अपने घर पर रोगियों की सेवा करते रहे। जिसका वह कोई शुल्क नहीं लेते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...