सीतापुर, सितम्बर 21 -- महमूदाबाद, संवाददाता। विकास खंड पहला में आयोजित शिविर में डॉक्टर नहीं पहुंचे थे। कार्यक्रम की मख्य अतिथि विधायक आशा मौर्या ने जब डाक्टरों को नदारद पाया तो उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। विधायक ने सीएमओ को फोन तक सख्त नाराजगी जाहिर कर दी। विधायक स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करने पहुंची थी। विकास खंड पहला में सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक आशा मौर्य ने शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में डाक्टरों की मौजूदगी न बराबर होने पर विधायक ने सीएमओ को फोन मिला दिया। विधायक ने सीएमओ से कहा कि ग्रामीण शिकायत कर रहे हैं कि पूरे दिन सिर्फ एक डॉक्टर शिविर में रहते हैं, जिससे शिविर का पूरा लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने सीएमओ को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। विधायक ने अस्पताल में मौजूद मरीजो...