मेरठ, अक्टूबर 5 -- एक गिरफ्तार : - दिल्ली में अनंत एजूकेशन के नाम से इंस्टीट्यूट चलाते हैं आरोपी - पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा, इंस्टीट्यूट मालकिन अभी फरार - आरोपियों पर पूर्व में सीबीआई और तेलंगाना सीआईडी कर चुकी कार्रवाई मेरठ, प्रमुख संवाददाता। मेरठ के नौचंदी निवासी डॉक्टर दंपति के बेटे को मेडिकल सीट दिलाने के नाम पर दिल्ली की इंस्टीट्यूट संचालिका और साथियों ने 44 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। रकम लेने के बाद डॉक्टर दंपति को दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में सीट आवंटित दिखाकर फर्जी गूगल लिंक भी भेज दिया गया। प्रकरण का खुलासा होने के बाद लिसाड़ी गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इंस्टीट्यूट संचालिका और उसका साथी फरार हैं। दोनों पर इनाम कराने की तैयारी की जा रही है। नौचंदी थानाक्षेत्र की...