मेरठ, जून 26 -- मेरठ। सिविल लाइन क्षेत्र में रहने डॉक्टर दंपति की कार लेकर कुछ अपराधी फरार हो गए। कार को केरल के कोच्चि में पढ़ रहे बेटे के पास भिजवाने के लिए डॉक्टर दंपति ने ऑनलाइन खोजबीन की, जिसके बाद एक कथित कंपनी का नंबर मिला। इसी नंबर पर संपर्क करने के बाद कंपनी ने कार को डिलीवरी करने की जिम्मेदारी ली। 11 जून को कार मेरठ से कंपनी के चालक ने ले ली, लेकिन अभी तक कार कोच्चि नहीं पहुंची। आरोपियों ने अब अपने मोबाइल नंबर बंद कर लिए हैं। ऐसे में एसएसपी मेरठ से शिकायत कर सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। सिविल लाइन सी-1 निवासी डॉ. प्रदीप जैन और उनकी पत्नी डॉ. सीमा जैन सरकारी डॉक्टर हैं। इनका बेटा रोहिल केरल के कोच्चि मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कर रहा है। बेटे के लिए मेरठ से कोच्चि कार भिजवाने के लिए डॉ. सीमा जैन ने सर्च इंजन पर ऑन...