लखनऊ, नवम्बर 16 -- लखनऊ, संवाददाता। अब किसी भी स्वास्थ्य केंद्र में बिना कारण बताए डॉक्टर गायब नहीं हो सकेंगे। ऐसा होने पर सीधे अधीक्षक जिम्मेदार होंगे। इस संबंध में सीएमओ ने चेतावनी जारी की है। सीएमओ का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले मरीजों को हर हाल में इलाज मुहैया कराना प्राथमिकता में है। लापरवाह डॉक्टरों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ के आधीन 20 सीएचसी, 54 पीएचसी और 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालित हो रहे हैं। कई केंद्रों पर डॉक्टर के अनुपस्थित रहने की शिकायतें आती हैं। सीएमओ ने इसका सीधा जिम्मेदार वहां के अधीक्षक को ठहराया है। डॉक्टर के अनुपस्थित होने पर अधीक्षक से ही स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि सरकार की मंशा है कि समाज के हर तबके के व्यक्ति को समय से स्वास्थ्य सेवाएं मिलें।...