मोतिहारी, जून 1 -- मोतिहारी, नगर संवाददाता। होम गार्ड की बहाली के लिए गांधी मैदान में मेडिकल फिटनेस का कैंप शनिवार से चालू हो गया। इस कैंप में सदर अस्पताल से हड्डी रोग, आंख रोग, कान रोग विशेषज्ञ की टीम जांच के लिए भेजा गया है। इस जांच टीम में करीब दस डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है। यह फिटनेस बोर्ड करीब एक महीने तक होम गार्ड अभ्यर्थियों के फिटनेस की जांच करेगी। बताते हैं कि इस अवधि में सदर अस्पताल का नेत्र , कान और गला रोग ,हड्डी विभाग लगभग बंद रहेगा। जिसको लेकर डीएस ने सीएस को पत्र लिख कर इसकी जानकारी दे दी है। इस संबंध में सीएस डॉक्टर रवि भूषण श्रीवास्तव ने कहा कि इसी व्यवस्था में सब कुछ करना होता है। यह मैनेज करना सदर अस्पताल के डीएस को है। वैसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से विशेष स्थिति के लिए डॉक्टर को बुलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...