महोबा, अगस्त 5 -- महोबा। जिला अस्पताल के डॉक्टर को मोबाइल पर जान मार की धमकी मिली हैं। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस द्वारा केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर पंकज सिंह ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह जिला अस्पताल में तैनात है। उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गाली गलौज की गई । विरोध करने पर जान मार की धमकी दी गई। पीड़ित का कहना है कि मोबाइल पर मिली धमकी के बाद वह परेशान है। मोबाइल पर ड्यूटी में आने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार का कहना है कि चिकित्सक की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। पुलिस मोबाइल नंबर सहित अन्य जानकारी एकत्र कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...