दरभंगा, अगस्त 5 -- दरभंगा। पटना एम्स में चिकित्सकों को धमकी देने के विरोध में सोमवार को डीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर मरीजों का इलाज किया। उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह एम्स के चिकित्सकों के साथ खड़े हैं। जूनियर डॉक्टरों ने अपनी सुरक्षा की मांग की। उन्होंने कहा कि वे काफी दिनों से अस्पताल में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की मांग कर रहे हैं। बावजूद इसके इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। जेडीए अध्यक्ष डॉ. प्रणय वर्मा, डॉ. हरि मोहन, डॉ. अमन, डॉ. विपिन, डॉ. भाग्यवर्धन, डॉ. प्रिंस, डॉ. मानसी आदि ने कहा कि वे पटना एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के साथ एकजुट हैं। उनकी जायज मांगों का समर्थन करते हैं। पूरे दिन काला बिल्ला लगाकर काम करने के अलावा शाम को जेडीए ने कैंडल मार्च निकालकर भी अपना विरोध जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...