प्रयागराज, फरवरी 14 -- सड़क पर खड़े ई-रिक्शा को हटाने को लेकर कार सवार डॉक्टर के साथ युवकों ने मारपीट की। सोने की चेन और रुपये लूट लिए। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कीडगंज के त्रिवेणी रोड निवासी डॉ. आलोक कुमार गुप्ता नाजरेथ अस्पताल में कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रोज की तरह दस फरवरी को घर से अस्पताल जाने के लिए कार से निकले। तभी बाई का बाग दुर्गा पार्क के सामने खड़े ई-रिक्शा को बगल करने लिए कहा। इतने में शरद चौरसिया गाली गलौज करने लगा। विरोध किया तो शरद अपने साथी संदीप चौरसिया, छोटू चौरसिया और अंकित केसरवानी के साथ मिलकर लाठी डंडों से मारने लगे। इस दौरान पीड़ित का भाई जब बीच बचाव करने आया तो उसे भी पीटकर घायल कर दिया। आरोपियों ने रुपये और सोने की चेन भी लूट ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...