बेगुसराय, अप्रैल 20 -- बेगूसराय। नगर थाना के सर्वोदयनगर मोहल्ला स्थित डॉ. उमेश कुमार के मकान से 750 एमएल की बोतल में 100 एमएल विदेशी शराब पुलिस ने बरामद की है। नगर थाना के दारोगा लाल साहेब तिवारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें डॉ. उमेश कुमार व नयागांव थाना के बलहपुर गांव निवासी बमबम सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि सर्वोदनगर पोखर के दक्षिणी भिंड के समीप पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति भागा। जिस घर से वह व्यक्ति भागा उस घर की घेराबंदी की तो आसपास के लोग पहुंच गये। इसके बाद घर की तलाशी ली गयी तो अंदर से 750 एमएल की बोतल में 100 एमएल विदेशी शराब बरामद की गयी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि यह मकान स्व. हृदय नारायण कुंवर के पुत्र डॉ. उमेश कुमार का है। इसमें रहने वाला किरायेदार बमबम सिंह नयागा...