गाजीपुर, मई 6 -- नंदगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बाजार के पश्चिमी रेलवे क्रासिंग के समीप एक निजी अस्पताल में रविवार की देर रात एक बदमाश ने पिस्टल से डॉक्टर के चैम्बर पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि चैंबर में कोई भी नहीं था। जब तक लोग कुछ समझ पाते बदमाश भाग निकला। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम जांच कर रही है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से बदमाश की शिनाख्त की जा रही है। कस्बा निवासी रितु पाठक पत्नी सन्तोष पाठक ने सोमवार को नंदगंज थाने में तहरीर दी। बताया कि उनके मकान में एक निजी अस्पताल चलता है। पति और बच्चों के साथ दूसरे तल पर रहती हैं। रविवार को देर रात एक बदमाश मुह पर गमछा बांधे हुए आया। हास्पिटल के बाहर से चैम्बर पर असलहे से तीन फायर किया जो हास्पिटल के दीवार और शीशे पर जा लगी। संयोग अच्छा था कि कोई मौजूद ...