लखनऊ, दिसम्बर 8 -- कृष्णानगर में रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय में तैनात चिकित्सक के दो मंजिला मकान में आग लग गई। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। कृष्णानगर क्षेत्र के आजादनगर निवासी और स्वास्थ्य मंत्रालय में तैनात डॉ. वरुण कुमार गुप्ता के रविवार दोपहर वह परिवार के साथ पहली मंजिल पर बने कमरे में थे। तभी उन्हें पड़ोसियों का शोर सुनाई पड़ा। बाहर निकलने पर देखा तो मकान की दूसरी मंजिल पर कमरे से धुआं और आग की लपटें उठ रही थीं। आनन-फानन घटना की जानकारी दमकल को दी। लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। कुछ समय में एफएसओ धर्मपाल सिंह एक बड़ी और एक छोटी गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। एफएसओ ने बताया कि इनवर्टर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...