बोकारो, अगस्त 19 -- चास प्रतिनिधि। सोशल मीडिया में चास के चिकित्सक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला ने चास के डॉ. रतन केजरीवाल के कुत्ते से काटने के बाद इलाज के लिए रो रही है। वीडियो में पीड़ित महिला रोते और डॉक्टर से ईलाज के लिए गिडगिड़ाते नजर आ रही है। लेकिन डाक्टर उसे दुत्कारते हुए उनके कुत्ते के नहीं काटे जाने की बात कह रहे है। वायरल वीडियो में डॉ रतन केजरीवाल को इस दौरान अपने कुत्ते को पकड़कर घर के अंदर ले जाते हुए देखा जा सकता है। इधर डॉक्टर रतन केजरीवाल ने इन आरोपों से इनकार किया है और कहा कि साजिश के तहत उन्हें परेशान और बदनाम करने की कोशिश किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...