लखनऊ, नवम्बर 10 -- रेडियोग्राफी दिवस लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। एक्सरे, सीटी स्कैन, एमआरआई और अल्ट्रासाउंड जैसी जांचें इलाज की राह आसान कर दी है। बिना किसी चीरे-टांके के शरीर में पनप रही बीमारियों की पहचान की जा सकती है। लेकिन यह सभी अहम जांचें डॉक्टर की सलाह पर ही करानी चाहिए। यह जानकारी आलमबाग चन्दनगर के 50 बेड संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आनंद त्रिपाठी ने कही। सोमवार को चन्दरनगर 50 बेड संयुक्त चिकित्सालय में एक्सरे टेक्नीशियन एसोसिएशन की तरफ से विश्व रेडियोग्राफी दिवस मनाया गया। डॉ. आनंद त्रिपाठी ने कहा कि बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। समय पर इलाज के लिए सटीक जांच जरूरी होती है। रेडियोलॉजी से संबंधित जांचें बीमारियों की पहचान और इलाज में अहम भूमिका अदा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में इंटरवेंशन रेडियोलॉजी का...