लखीमपुरखीरी, अप्रैल 8 -- निघासन। अपनी बीमार मां की दवा लेने पहुंचे एक व्यक्ति ने डॉक्टर पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उसका कहना था कि मां की जांच रिपोर्ट की बाबत पूछने पर डॉक्टर ने उसको चिल्लाकर अनपढ़ गंवार कहा। इसकी खबर पाकर वहां काफी लोग इकट्ठा हो गए। सीएचसी प्रभारी के समझाने-बुझाने पर किसी तरह लोग शांत हुए। सोमवार दोपहर बाद इलाके के जगनपुरवा गांव का गुरप्रीत सिंह अपनी बीमार मां जसविंदर कौर को दिखाकर दवा लाने निघासन सीएचसी पहुंचा। पर्चा बनवाकर उसने वहां मौजूद डॉक्टर को मां को दिखाया। उन्होंने कुछ जांच लिखीं। गुरप्रीत सिंह जांच कराने के बाद रिपोर्ट लेकर फिर डॉक्टर के पास पहुंचा। उसके मुताबिक उसने उत्सुकतावश डॉक्टर से केवल यह पूछ लिया कि जांच में क्या आया है। इस पर भड़के डॉक्टर ने उसको रिपोर्ट समझने में अक्षम अनपढ़ गंवार कह दिया।...