लखनऊ, मई 14 -- सरोजनीनगर। स्कूटर्स इण्डिया के पास डॉक्टर की कार से चोरों ने पर्स पार कर दिया। पीड़िता ने सरोजनीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इन्दिरानगर निवासी डॉ. शुभा मित्रा के मुताबिक दो मई की शाम करीब 7.30 बजे वह सरोजनीनगर गई थी। स्कूटर्स इण्डिया के पास कार का टायर पंक्चर हो गया। ड्राइवर टायर बदले लगा। इस दौरान डॉ. शुभा भी नीचे उतर गई। टायर बदले जाने के बाद दोबारा से कार में बैठने पर पर्स चोरी होने का पता चला। डॉ. शुभा ने पुलिस को बताया कि पर्स में गहनों के साथ 20 हजार रुपये थे। इंस्पेक्टर राजदेव प्रजापति ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...