मधेपुरा, फरवरी 27 -- मधेपुरा। संवाद सूत्र। बदलते मौसम के कारण लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। लोग सर्दी, जुकाम, पेट दर्द, दस्त, शुगर, बीपी की चपेट में आ रहे है। बदलते मौसम को लेकर सदर अस्पताल और ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। सदर अस्पताल में बुधवार को उल्टी-दस्त, बुखार, टीबी, शुगर, बीपी से संबंधित मरीजों की संख्या बढ़ गई है। ओपीडी के जेनरल वार्ड में बुधवार को तीन सौ से अधिक मरीजों का इलाज किया गया। जेनरल वार्ड में मरीजों से घिरे चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.मुकेश कुमार ने बताया कि दो सौ मरीजों का इलाज किया जिसमें सबसे अधिक बुखार, उल्टी-दस्त, टीबी, चोट लगे मरीजों का इलाज किया गया। शिशु वार्ड के बाहर भी मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। शिशु मरीजों को लेकर परिजन अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इधर शिशु वार्ड में 60 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया...