प्रयागराज, जून 9 -- प्रयागराज, संवाददाता। हाईकोर्ट की ओर से 22 मई को एसआरएन अस्पताल की दुर्दशा को लेकर की गई टिप्पणी के बाद से प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है। इस क्रम में सोमवार को एसीएम प्रथम अविनाश यादव ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसीएम ने फ्री दवा वितरण काउंटर पर भीड़ को देखते हुए काउंटर की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। ओपीडी में निरीक्षण के दौरान पाया कि गैस्ट्रोलॉजी विभाग में डॉ. एसपी मिश्र अनुपस्थित हैं। उनकी जगह दूसरे डॉक्टर मरीज को देख रहे थे। इस बावत एसीएम ने अस्पताल प्रशासन से जवाब मांगा है। एसीएम ने स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के लेबर रूम को देखा जहां एसी को सही कराने का निर्देश दिया। एसीएम ने पुरानी बिल्डिंग में मरीजों से बातचीत की। इस दौरान उन्हें बताया गया कि डॉक्टर वार्ड में बरा...