गंगापार, जून 17 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। सीएचसी मेजा में मंगलवार को मरीजों की लंबी कतार लगी रही। पता चला कि एक ही डॉक्टर ओपीडी में मरीजों को देख रहे हैं। दोपहर दो बजे तक 174 मरीज ओपीडी में आए। अपनी बारी के लिए घंटों इंतजार किया। ओपीडी में मरीजों को देख रहे डॉ. सास्वत सिंह ने बताया कि धीक्षक डॉक्टर बबलू सोनकर डी एम की मीटिंग में गए थे, डॉक्टर रेशमा खान का अवकाश रहा, जबकि डॉक्टर सुरेश सोनकर प्रशिक्षण में गए हैं। मरीजों के बारे में बताया कि सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक कुल 174 मरीजों की जांच की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...