मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रोटरी आम्रपाली एवं ब्रह्माकुमारी मेडिकल विंग के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सुख शांति भवन में डॉक्टर एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट डे मनाया गया। समारोह का संचालन डॉ. संजय पंकज एवं व्योश्रेष्ठ एचएल गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि आज के दिन डॉक्टरों के समर्पण, सेवाभाव के लिए सम्मान प्रकट किया जाता है। मौके पर प्रो. बीएल सिंघानिया, डॉ. अरविंद कुमार, प्रो. रामजी प्रसाद, डॉ. शशि चौधरी, डॉ. कृष्णकांत चौधरी, डॉ. मोनालिसा, डॉ. पल्लवी सिन्हा, प्रो. एचएन भारद्वाज, डॉ. प्रवीण चंद्रा, डॉ. शोभना चंद्रा, डॉ. रश्मि प्रिया, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. नवीन कुमार, प्रो. अरुण कुमार साह, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. तुषार, डॉ. शाकिर आलम, डॉ. अमिताभ मजूमदार, डॉ. वीरेंद्र शर्मा, डॉ. सोनू, डॉ. अ...