कटिहार, जनवरी 3 -- फलका। बीते दिनों फलका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चर्चित 'फर्जी प्रसव मामले' ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले में संलिप्तता पाए जाने पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. अश्वनी कुमार ने कड़ा रुख अपनाते हुए दोषियों पर विभागीय करवाई शुरू कर दिया है। प्रसव के नाम पर किए गए फर्जीवाड़े को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से महिला चिकित्सक व एएनएम को सीएचसी सेवा से हटा दिया है। इनके साथ ही, इस मिलीभगत में शामिल आशा कर्मी सहित चिकित्सक व एएनएम से स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने ने आगे बताया कि स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब न मिलने पर इन सभी के खिलाफ औपचारिक विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई और कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्राइवेट नर्सिंग होम से साठगांठ पर सख्त हिदायत इस घटना के बाद चिकित्स...