रामपुर, अक्टूबर 13 -- गालिब इंस्टिट्यूट नई दिल्ली में रसूलपुर निवासी डॉक्टर इफ्तिखार को इंटरनेशनल अवार्ड से नवाजा गया। पुरस्कार मिलने के बाद समर्थकों एवं परिजनों में खुशी की लहर है। स्वार क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी डॉक्टर इफ्तिखार हुसैन सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। अपनी संस्था के द्वारा डॉक्टर इफ्तेखार क्षेत्र के दर्जनों गांव के सैकड़ो टीवी मरीजों को निशुल्क पोशाहर एवं दवाएं उपलब्ध कराते हैं।ग़ालिब इंस्टिट्यूट नई दिल्ली में हिंदी उर्दू अरबी संगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्हें पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम के दौरान अमेरिका से डॉक्टर इंद्रजीत शर्मा श्रीलंका से सुश्री कौशल्या शुमाली लुकमान ने उन्हें चिकित्सा सेवा के लिए पुरस्कार दिया। प्रोग्राम कन्वीनर सैयद अली अख्तर नकबी ने बताया डॉक्टर इफ्तिखार हुसैन को यह...