रांची, जून 26 -- रांची, वरीय संवाददाता। डॉक्टर्स वाइव्स एसोसिएशन की ओर से 4 व 5 जुलाई को आईएमए भवन, करमटोली चौक में मेला का आयोजन किया जाएगा। चेयरपर्सन विनीता शरण ने बताया कि स्टॉल की बुकिंग पूरी हो चुकी है। अंतरराज्यीय स्टालों की संख्या इसबार ज्यादा है। बिक्री, गुणवत्ता, मेले की सफलता को देखते हुए स्टॉल की मांग और बढ़ रही है। कहा, गैर सरकारी संगठन जैसे एकल, दीपशिखा जैसी संस्था को नि:शुल्क में स्टॉल दिए जाते हैं जो अपने उत्पाद की बिक्री कर सकेंगें। मेले से प्राप्त आय प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया जाएगा। मौके पर फाउंडर एंड को-चेयरपर्सन झूमा सरकार, अध्यक्ष आरती सिंह, सचिव अंजू कुमारी सिंह, कोषाध्यक्ष सिंधु भदानी मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...