शामली, जुलाई 2 -- डॉक्टर्स डे के अवसर पर शहर के एक स्कूल में इनर व्हील क्लब शामली द्वारा स्वास्थ्य संबंधित सेमिनार का आयोजन किया गया। मंगलवार को कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष वीना अग्रवाल, सेक्रेटरी रेखा गोयल एवं अलका संगल द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा. सुशीला सिंह द्वारा बालिकाओं को पीसीओडी, सर्वाइकल कैंसर एवं योग से संबंधित जानकारी दी गई। डा. शबनम ने छात्राओं को विभिन्न टिप्स दिए। योगाचार्य प्रिया भट्ट द्वारा छात्राओं को योग के प्रति जागरूक किया। इस दौरान क्लब की महिलाओं द्वारा दोनों महिला चिकित्सकों को मॉमेंटों देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष वीना अग्रवाल, सेक्रेटरी रेखा गोयल, पूजा भट्ट, उषा गोयल, डा. सुशीला सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...