पूर्णिया, जुलाई 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। डॉक्टर्स डे पर लायंस क्लब पूर्णिया के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 23 यूनिट रक्तदान किया गया। साथ ही नि:शुल्क परामर्श चिकित्सा जांच शिविर लगाकर रोगियों की जांच की गई l डॉक्टरों द्वारा परामर्श, ब्लड सैंपल, बीपी,शुगर,ईसीजी इत्यादि की जांच की गई l नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. अविरल कश्यप, डॉ. स्वाति कुमारी डेंटिस्ट, डॉ. सुषमा फिजिशियन,डॉ. बिजिता गाइनेकोलॉजिस्ट, डॉ. राजा रमन न्यूरोसर्जन, डॉ. नरेश थापा ने सभी रोगियों की जांच और परामर्श देने का कार्य किया l लायंस क्लब पूर्णिया की ओर से आयोजित इस शिविर में सर्वप्रथम लायन स्वर्गीय डॉ. ओपी साह सर्जन को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद शहर के कई डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से डॉ. आशुतोष झा,डॉ. अनुराग मोहन, डॉ बी सी झा, डॉ नरेश थाप...