सहारनपुर, जुलाई 2 -- गंगोह लायंस क्लब गंगोह सेंट्रल द्वारा सीएचसी पर डॉक्टर्स डे के अवसर पर सम्मानित कर चिकित्सकों की सेवा और समर्पण को नमन किया गया। इस अवसर पर क्लब द्वारा चिकित्सकों को पटका, माला पहना और लायन इंटरनेशनल के प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। क्लब अध्यक्ष दीपक बंसल ने कहा कि चिकित्सक समाज और देश के लिए जीवन सुरक्षा का अतिमहत्वपूर्ण कार्य करते है। ऐसे में सामाजिक संस्थाओं का भी उन्हें सम्मानित करते हुए उनका मनोबल बढाने का दायित्व बनता है। इस अवसर पर डॉ बृजेश गुप्ता, डॉ रविकांत सैनी, डॉ अंशुल सैनी, डॉ संजीव गर्ग होम्योपैथिक , डॉ सौरव रामराने , डॉ निशा रानी (दंत रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ सुभाष सैनी , डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ प्रवीण शर्मा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सीएचसी प्रभारी ड...