बागेश्वर, मई 23 -- मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में गायनिक विभाग ने 28 साल की एक महिला का सफलता से फायबराड निकाला। महिला दो साल से फायबराड रोग से पीड़ित थी। ऑपरेशन डॉ उषा, डॉ श्वेता और डॉ स्पन्दना ने किया। मरीज को बेहोशी निश्चेतना विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ उर्मिला के देखरेख में डॉ आदित्य, डॉ सायमा और डॉ करनजोत ने दी। इस दौरान महिला को पांच बोतल ब्लड दिया गया जो अब सामान्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...