लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 5 -- मोहम्मदी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा गांव धमौला में एनसीडी कैंप का शुभारंभ किया गया। इसमें डॉक्टरों ने तमाम गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिंग कर तंबाकू न खाने की शपथ दिलाई है। आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टर एसएम हारिश, डॉ रामकुमार, चीफ फार्मासिस्ट सुशील शुक्ला, अभिषेक कुमार और गुलवेज की टीम ने संयुक्त रूप से शुभारंभ कर आयोजन में आए 89 मरीज का परीक्षण कर दवाइयां वितरित की हैं। डॉक्टरों की टीम ने आगंतुकों को तंबाकू न खाने की शपथ दिलाई है। इस मौके पर बड़ी संख्या में रोगी और उनके सहयोगी मौजूद रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...