मुरादाबाद, अगस्त 18 -- मरीजों के इलाज में व्यस्त रहने वाले डॉक्टर्स भरपूर उत्साह और जोश के साथ टेनिस कोर्ट पर इकट्ठा हुए और टेनिस के मुकाबले में हिस्सा लेकर जमकर शॉट जड़े-मौका आईएमए मुरादाबाद ब्रांच की ओर से मुरादाबाद क्लब पर आयोजित की गई टेनिस प्रतियोगिता का था। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाड़ी चिकित्सकों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। आईएमए मुरादाबाद ब्रांच की अध्यक्ष डॉ. प्रीति गुप्ता ने सभी चिकित्सक खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद की गतिविधियों में भाग लेने से शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है। यही संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए आईएमए द्वारा इसी तरह समय-समय पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहेगा। डॉ.अनुराग दुबे, डॉ.आनंद चौधरी, डॉ.बीके दत्त, डॉ.अनुराग अग्रवाल, डॉ.पीके गुप्ता, डॉ.विभोर जैन स...