लखनऊ, अगस्त 19 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। पैसे दोगुने करने के लालच में केजीएमयू के दम्पति सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने कंपनी बनाई। दोस्त व जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों से कंपनी में पैसे निवेश कराए। उसके बाद लाखों रुपये हड़प लिए। लंबी जद्दोजहद के बाद भी जब रकम नहीं मिली तब जूनियर डॉक्टरों ने केजीएमयू प्रशासन से शिकायत की। केजीएमयू में सीनियर रेजिडेंट ने कंपनी बनाई। लुलुमाल के निकट फ्लैट में कंपनी बनाई। इसमें पति एनॉटमी विभाग में सीनियर रेजिडेंट थे, जबकि पत्नी फिजियोलॉजी विभाग में सीनियर रेजिडेंट है। आरोप है कि एनॉटमी विभाग में तैनाती के दौरान आरोपी सीनियर रेजिडेंट ने कुछ विभागों के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों से संपर्क अपनी कंपनी का जिक्र किया। कम समय में बिना काम अधिक पैसे कमवाने का झांसा दिया। तीन रेजिडेंट सीनियर डॉक्टर के झांसे में आ गए। प्रत्य...