लखनऊ, सितम्बर 6 -- हिन्दुस्तान फॉलोअप -डॉक्टर केजीएमयू छोड़कर लोहिया व पीजीआई में ज्वाइन कर रहे हैं -दोनों संस्थानों में मरीजों का दबाव व वेतन लगभग बराबर बदइंतजामी व संसाधनों की कमी से डॉक्टर नौकरी छोड़ने को मजबूर लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। डॉक्टरों को केजीएमयू की नौकरी रास नहीं आ रही है। केजीएमयू छोड़कर डॉक्टर लोहिया व पीजीआई जा रहे हैं जबकि तीनों संस्थानों में वेतन व काम का तौर तरीका लगभग एक जैसा ही है। जबकि प्राइवेट मेडिकल संस्थानों में मोटा वेतन व अलग से इनसेंटिव के लालच में डॉक्टर केजीएमयू को अलविदा कह रहे हैं। केजीएमयू में चार हजार बेड हैं। प्रतिदिन सात से आठ हजार मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। लगभग 500 डॉक्टर हैं। लेकिन बदइंतजामी की वजह से डॉक्टर केजीएमयू को अलविदा कह रहे हैं। गुजरे दो माह में छह डॉक्टरों ने नौकरी छोड़ी। इसमें दो डॉक्टरों ...