फरीदाबाद, नवम्बर 24 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बीके अस्पताल सहित जिले के तमाम स्वास्थ्य केंद्रों में मंगलवार को होने वाली चिकित्सकों की दो घंटे की हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है। अब यह 27 नवंबर को होगी। इसे लेकर हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज ने शाम को पत्र जारी किया है। यह हड़ताल वरिष्ठ चिकित्सक अधिकारी के पद पर भर्ती के विरोध में की जानी है। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज के प्रदेश सचिव डॉ. मान सिंह एवं जिला अध्यक्ष डॉ. सुशील अहलावत ने बताया कि 25 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कार्यक्रम में सम्मिलित होने कुरुक्षेत्र पहुंच रहे हैं। ऐसे में चिकित्सकों के हड़ताल पर रहना प्रधानमंत्री को एक गलत संदेश देगा। इसके चलते हड़ताल 27 नवंबर को कर दी गई है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री गुरु तेगबहादुर के 350...