गोंडा, जुलाई 28 -- गोंडा। बार एसोसिएशन के सभागार में मेडिकल टीम ने वकीलों का चेकअप कर सलाह और जरूरी दवाइयां दीं। इसमें सैकड़ों वकीलों ने अपना चेकअप कराया। बार अध्यक्ष राम बुझारथ द्विवेदी ने बताया कि सोमवार को चिकित्सकों की एक टीम बार एसोसिएशन गोंडा में वकीलों का बीपी, शुगर व अन्य स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का की जांच की। जांच टीम में डॉ. फारूक सगीर, फार्मासिस्ट भानुप्रकाश तिवारी, विनय कुमार, विष्णु प्रजापति व संतोष यादव मौजूद रहे। विनय मिश्रा, कृष्ण कुमार पांडेय, नंदगोपाल शुक्ला, प्रमोद नंदन, दिनेश प्रखर आदि वकीलों ने अपनी स्वास्थ्य संबधी जांच कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...