प्रयागराज, अक्टूबर 4 -- नंदन कानन एक्सप्रेस में रेप का मामला सामने आने के बाद अब जीआरपी ने अपनी तफ्तीश तेज कर दी है। इस मामले में बयान के लिए पीड़िता और उसके परिजनों को बुलाया गया है। वहीं युवती का मेडिकल परीक्षण करने वाले डॉक्टरों का बयान लेने के लिए विवेचक ओडिशा जाएंगे। फिलहाल जीआरपी मामला संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। बिहार की युवती के बयान के आधार पर ओडिशा पुलिस ने रेप का मुकदमा दर्ज किया था। एफआईआर के मुताबिक वह अपने परिवार के साथ बीते 17 सितंबर को नंदन कानन एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सफर कर रही थी। ट्रेन में सफर के दौरान बाथरूम में एक युवक ने उसके साथ गलत काम किया। सरकारी नौकरी में मेडिकल परीक्षण के दौरान युवती ने ये खुलासा किया तो ओडिशा पुलिस ने केस दर्ज करके मामला प्रयागराज जीआरपी को ट्रांसफर कर दिया था। प्रयागराज जीआरपी इंस्पेक्ट...