शाहजहांपुर, दिसम्बर 22 -- शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सिंह के शोध को भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय से मान्यता मिली है। यह पेटेंट प्रदूषित जल से विषैले क्रोमियम धातु को एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर के माध्यम से अलग करने के लिए विकसित प्रोटोटाइप उपकरण को प्रदान किया गया है। डॉ आलोक ने बताया कि क्रोमियम प्रदूषण के प्रमुख स्रोत औद्योगिक अपशिष्ट, चमड़ा उद्योग और रसायनों का उपयोग हैं, जो मानव स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बनते हैं। पेटेंट मिलने पर मुमुक्षु शिक्षा संकुल प्रबंधन और महाविद्यालय के शिक्षकों ने टीम को बधाई दी। पेटेंट प्राप्त होने पर मुमुक्षु शिक्षा संकुल के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद, सचिव प्रोफेसर एके मिश्रा, प्राचार्य प्रोफेसर राकेश कुमार आजाद ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...