चतरा, जुलाई 22 -- चतरा, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के डहुरी डैम में नहाने के दौरान डुबने से उसकी मौत हो गयी। युवक की पहचान लेम पंचायत के मरमदीरी गांव के 26 वर्षीय बिट्टु कुमार राणा के रूप में हुई है। सोमवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना रविवार की देर शाम की है। बताया जाता है कि बिट्टु काम करने के बाद डहुरी डैम में नहाने गया था, इसी क्रम में वह गहरे पानी में चला गया और डुबने से उसकी मौत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...