कोडरमा, जुलाई 7 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। जवाहर घाटी के तिलैया डैम में शनिवार को कूदे 62 वर्षीय रिटायर्ड टीटीई रविंद्र सिंह(गझंडी निवासी) का शव रविवार की सुबह स्थानीय गोताखोरों की मदद से निकाल लिया गया। चंदवारा पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। बता दें कि रविंद्र सिंह शनिवार की दोपहर से लापता थे। उनका तिलैया डैम के जवाहर घाट के पास से पुलिस को मिले चप्पल के आधार पर उसके डैम में कूदने की आशंका लगायी जा रही थी। वे पिछले कुछ दिनों वे मानसिक रूप से परेशान थे। जानकारी के अनुसार मृतक का एक परिचित व्यक्ति हजारीबाग से तिलैया लौटने के क्रम में उन्हें जवाहर घाट के पुल के पास देखा था, जिसकी सूचना मृतक के पुत्र को दिया गया। मृतक के पुत्र बाइक से घटनास्थल पर पहुंचकर पिता की खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। स्थ...