भभुआ, दिसम्बर 5 -- बारिश होने पर पहाड़िया, तुतुआइन, बुच्चा डैम में पानी का होता है भंडारण गर्मी के दिनों में खेतों में लगी फसल की सिंचाई को नहीं मिल पाता है पानी (पेज चार की फ्लायर खबर) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में बने तीनों डैम का पानी खत्म हो जाने पर उसमें भंडारण करने का प्रबंध नहीं है। ऐसे में किसानों को गर्मी के दिनों में फसल की सिंचाई करने में परेशानी होती है। भगवानपुर प्रखंड में पहाड़िया डैम, तुतुआइन डैम और बुच्चा डैम का निर्माण खेतों में लगी फसल की सिंचाई के लिए कराया गया है। सुवरा नदी के पहड़ियां गांव के पास पहाड़िया डैम, राधाखांड़ गांव के पास पहाड़ से गिरने वाला तुतुआइन झरना पर तुतुआइन डैम तथा बुच्चा गांव के पास की पहाड़ी के झरने के पानी को बांधकर बुच्चा डैम बनाया गया है। इन तीनों डैम से नहर और नाली निकालकर खेतों की सिंचाई...