बांका, जुलाई 18 -- बौंसी । निज संवाददाता पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश की वजह से चांदन डैम एवं इसकी सहायक नदियों में जलस्तर काफी बढ़ गया है। गुरुवार शाम 5 बजे तक चांदन डैम का जलस्तर 495 फीट तक बढ़ चुका था और जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है । अगर रात भर इसी प्रकार से जलस्तर बढ़ता रहा तो चांदन डैम जल्द ही स्पील कर सकता है। अभी चांदन डैम का वाटर लेवल 495 क्यूसेक फिट है अगर डैम का जलस्तर 5 फ़ीट और बढ़ जाता है तो डैम के स्पिलवे से पानी का डिस्चार्ज आरंभ हो जाएगा। जानकारी हो कि पिछले 4 सालों से चंदन डैम से पानी स्पील नहीं किया है। और ईश्वर सुमित जताई जा रही है कि अगर इसी प्रकार बारिश होती रही तो डैम भरकर इसके स्पीलवे से पानी डिस्चार्ज हो सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवघर चांदन मधुपुर आदि जगहों पर पिछले लगातार बारिश हुई है डैम का केचमेंट ...