रुद्रपुर, दिसम्बर 23 -- पंतनगर, संवाददाता। दिल्ली की एक कंपनी के मालिक ने सिडकुल स्थित डैकेन हेल्थ केयर पर काम कराने के बाद करीब 40 लाख रुपये की धनराशि हड़पने और तकादा करने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में आरोपी कंपनी के मालिक सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आनंद पर्वत इंडस्ट्रियल एरिया, नई दिल्ली निवासी इंडो पैक लिमिटेड के मालिक धनंजय सर्राफ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वर्ष 2013 में उन्होंने डैकेन हेल्थ केयर के साथ व्यवसाय शुरू किया था। उनकी कंपनी दवाइयों की फाइल प्रिंटिंग का कार्य करती थी और तैयार माल डैकेन हेल्थ केयर को आपूर्ति किया जाता था, जिसके एवज में भुगतान किया जाता था। आरोप है कि वर्ष 2019 से डैकेन हेल्थ केयर ने भुगतान में अनावश्यक विलंब करना शुरू कर दिया, जबकि माल की ...