सिमडेगा, नवम्बर 25 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के हुरदा थाना मैदान में बजरंग दल क्लब द्वारा दो दिवसीय डे नाईट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। समिति के अध्यक्ष बालेश्वर नाग ने बताया कि 29 और 30 नवंबर को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में एंट्री फीस तीस हजार रुपए निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग लेगी। प्रतियोगिता में विजेता टीम को तीन लाख रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं द्वितीय पुरस्कार दो लाख, तृतीय और चतुर्थ पुरस्कार पचास हजार का दिया जाएगा। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...