हजारीबाग, जुलाई 26 -- टाटीझरिया, प्रतिनिधि। टाटीझरिया प्रखंड के बन्हें मैदान में एफसी क्लब बन्हें चुरचू के द्वारा डे-नाईट फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरू की गई। डे- नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता में टाटीझरिया, विष्णुगढ, बरकट्ठा प्रखंड और आसपास के क्षेत्र की 40 टीमों ने भाग लिया है। प्रतियोगिता की शुरूआत गंगाधर कुमार महतो, खूबलाल भारती, मनोज झारखंडी ने फीता काटकर शुरुआत किया। शुभारंभ मैच भेलवारा बनाम बरकट्ठा टीम के बीच खेला गया। डे- नाइट प्रतियोगिता होने की वजह से खिलाड़ी और दशर्कों में उत्साह देखने को मिल रहा है। मौके पर तुलसी पटेल, बंशी बेसरा, प्रतियोगिता के अध्यक्ष विजय कुमार, संजय कुमार, सुनील कुमार, विजय बेसरा, संजय मुर्मू, सुनील सोरेन, मनोज मूर्मू, राजू हेंब्रम, तनीष मरांडी, दीपचंद हांसदा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...