मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिहार राज्य टी-20 क्रिकेट एकेडमी की सीनियर व जूनियर टीम की घोषणा शुक्रवार को की गई। इसमें सीनियर टीम की कमान सफल राज को सौंपी गई। सार्थक गोस्वामी जूनियर टीम की कमान संभालेंगे। रवि कुमार कोच सह मैनेजर बनाये गये हैं। टीम आगामी 7 से 9 नवंबर तक गोरखपुर में होनेवाली डे-नाइट शृंखला में हिस्सा लेगी। एकेडमी के सचिव अवनीश नंदन ने बताया कि तीन मैचों की इस शृंखला में भाग लेने के लिए दोनों टीमें 6 नवंबर को मुजफ्फरपुर से गोरखपुर के लिए रवाना होगी। सीनियर टीम: सफल राज (कप्तान), तमीम अहमद (उप कप्तान), क्रिन्स कुमार, अनुराग अमर, सूरज कुमार, रमेश कुमार, देव कुमार, रोहित पंडित, प्रिंस कुमार मधुकर, शुभ कुमार, आशु कुमार, राहुल कुमार, कार्तिक कुमार शर्मा, नैतिक कुमार एवं कामरान आलम। जूनियर टीम: सार्थक गोस्...